होश उड़ा देगी 4 फुट की मॉडल की बोल्डनेस, देखिए Photos

ब्राजील की करीना लेमोस की हाइट बेशक 4 फुट 3 इंच है, लेकिन उनका खुद पर विश्वास काफी ज्यादा है.

यही वजह है कि करीना ने  कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दी.  आज उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. 

करीना लेमोस खूब पार्टियां करती हैं और अक्सर दूसरे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ स्पॉट की जाती हैं.

बोल्डनेस में भी करीना लेमोस किसी बड़ी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. 

इंस्टाग्राम पर करीना लेमोस बिकनी लुक में भी काफी फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं.

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करीना लेमोस का कहना है कि वे जैसी हैं, उन्हें उसपर गर्व है. 

करीना लेमोस कहती हैं कि उन्हें इस शेप में रहने के लिए काफी ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है. 

करीना का कहना है कि उन्हें पता है, वे लोगों को आकर्षित लगती हैं. 

करीना लेमोस ने बताया कि काफी लोग उनसे यह कह चुके हैं कि वे काफी आकर्षित हैं.