इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हेनले ऐंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शहर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर दुनिया का सबसे अमीर शहर है. यहां 58 अरबपति निवास करते हैं.
Pic Credit: Gettyजापान की राजधानी टोक्यो दुनिया का दूसरा सबसे रईस शहर है. टोक्यो में 14 अरबपति रहते हैं.
Pic Credit: Unsplashअमेरिका के ही सैन फ्रैंसिस्को और सिलिकन वैली एरिया (The Bay Area) दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शहर है.
Pic Credit: pexelsब्रिटेन की राजधानी लंदन दुनिया के टॉप 10 में शामिल एक मात्र यूरोपीय शहर है. यह दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर है.
Pic Credit: pexelsसिंगापुर को दुनिया में सबसे अधिक बिजनेस फ्रेंडली सिटी माना जाता है. यह दुनिया का पांचवां सबसे अमीर शहर है.
Pic Credit: pexelsएंटरटेनमेंट, मीडिया, रियल स्टेट और तकनीकी जैसे प्रमुख उद्योगों का शहर लॉस एंजिल्स दुनिया का छठा सबसे अमीर शहर है.
Pic Credit: pexelsहॉन्ग कॉन्ग दुनिया का सातवां सबसे अमीर शहर है. हांगकांग में 32 लोग अरबपति हैं.
Pic Credit: pexelsरिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई दुनिया का 21वां सबसे रईस शहर है. मुंबई में निवास करने वाले अरबपतियों की संख्या 29 है.
Pic Credit: pexelsनई दिल्ली दुनिया का 36वां सबसे अमीर शहर है. राजधानी दिल्ली में 16 अरबपति निवास करते हैं.
Pic Credit: pexels