भारत आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री की खूबसूरती के चर्चे, देखें Photos

यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा फिलहाल चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. 

Pic Credit: Twitter

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद किसी यूक्रेनी मंत्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा है. 

Pic Credit: Twitter

इस दौरान एमिन झापरोवा ने विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा से भी मुलाकात कीं.

Pic Credit: Twitter

मुलाकात के बाद संजय ने लिखा, "यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री की भले ही यह पहली यात्रा है, लेकिन भारत से वो काफी परिचित हैं."

Pic Credit: Twitter

एमिन झापरोवा ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात कीं. 

Pic Credit: Twitter

मुलाकात के बाद झापरोवा ने लिखा, "मीनाक्षी लेखी से एक सार्थक मुलाकात हुई. इस दौरान हमने संस्कृति क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की."

Pic Credit: Twitter

झापरोवा ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद से उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हो रहे हैं. 

Pic Credit: Twitter

झापारोवा की उम्र 39 वर्ष है. राजनीति में आने से पहले वह एक पत्रकार थीं. 

Pic Credit: Twitter

झापारोबा बतौर पत्रकार टेलीविजन एंकर रह चुकी हैं. रेडियो स्वोबोडा में झापारोबा फ्रीलांसिंग करती थीं.

Pic Credit: Twitter