नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, लैंडिंग के वक्त निकल जाती है यात्रियों की चीख

25 July 2024

By: Aajtak.in

24 जुलाई 2024 को नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान हादसा हो गया. 

Credit: PTI

त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें सवार 19 लोगों में से 18 की जान चली गई.

Credit: PTI

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नेपाल में इस तरह का विमान हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे देखने को मिले हैं. 

Credit: PTI

इस बीच हम आपको नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर लैंडिंग के वक्त लोगों की सांसें थम जाती हैं. 

Credit: Credit name

लुकला तेंजिंग हिलेरी एयरपोर्ट  नेपाल का ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट है. यह एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के सबसे करीब है. जिस भी शख्स को माउंट एवरेस्ट पर ट्रैकिंग करने के लिए जाना होता है वह इसका इस्तेमाल करता है.

लुकला एयरपोर्ट

Credit: FLICKR

लुकला एयरपोर्ट के आस-पास तकरीबन 600 मीटर गहरी खाई है और इसका रनवे 9,383 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह रनवे काफी छोटा भी है. खराब मौसम या ज्यादा हवा चलने के बाद इसे बंद कर दिया जाता है.   

Credit: FLICKR

इस लिस्ट में दूसरा नाम सिमीकोट एयरपोर्ट है. यह नेपाल का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका नेशनल रोड नेटवर्क कोई जुड़ाव नहीं है. यह एयरपोर्ट 4,300 मीटर (14,100 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है.

सिमीकोट एयरपोर्ट 

Credit: Nepal Traveller

यह एयरपोर्ट नेपाल के बड़े शहरों और कस्बों से बहुत दूर है, जिसके कारण इसे नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में गिना जाता है. इस पर लोगों की सुविधाओं के लिए भी ज्यादा सामान नहीं है. 

Credit: Nepal Traveller

ताल्चा एयरपोर्ट को मुगु एयरपोर्ट भी कहा जाता है और यह नेपाल के मुगु जिले के रारा राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. यह एयरपोर्ट ज्यादातर समय बर्फ से ढंका रहता है. ताल्चा 2,735 मीटर की ऊंचाई पर है.

ताल्चा एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट पर फिसलन के कारण उड़ान भरने में बहुत दिक्कत होती है. इसके साथ ही कई बार तो एयरपोर्ट पर इतनी ठंड होती है कि विमान का इंजन बंद हो जाता है.

मुस्तांग या जोमजोम एयरपोर्ट समुद्र तल से 2,736 मीटर (8.976 फीट) ऊंचाई पर स्थित है, जो यहां से उड़ान भरने को खतरनाक बनाता है. 

मुस्तांग एयरपोर्ट  

मौसम खराब होने पर इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है. सुबह में यहां काफी तेज हवाएं चलती हैं. इस क्षेत्र में पूरे साल विजिबिलिटी काफी कम रहती हैं.

Credit: Wikipedia

डोल्पा एयरपोर्ट को जुफाल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है. यह एयरपोर्ट 2,499 मीटर (8,200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह नेपाल के डोल्पा जिले में है.

डोल्पा एयरपोर्ट

Credit: Wikipedia

पोखरा एयरपोर्ट का नाम भी इस सूची में शुमार है. यहां पर साल 2023 में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था. विमान पोखरा के पास पहुंचा था और लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. 

पोखरा एयरपोर्ट

Credit: Wikipedia