By: Aajtak.in
साल 1912 में समुद्र में डूब चुके टाइटैनिक जहाज की नई 3डी तस्वीरें सामने आई हैं.
वर्ल्ड फेमस टाइटैनिक जहाज की नई 3डी तस्वीरें आपको सच में हैरान कर देंगी.
ऐसा पहली बार है, जब टाइटैनिक जहाज को हर व्यू से डिजिटल स्कैन किया गया है.
इस स्कैन में रिमोट से कंट्रोल होने वाले कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. करीब 200 घंटे तक स्कैनिंग चलाई गई.
स्कैनिंग के दौरान टाइटैनिक जहाज के मलबे की करीब 7 लाख तस्वीरें ली गई हैं.
फोटो को बाद में 3डी रीकंस्ट्रक्ट किए गए, जिसमें पहली बार दिखाया गया कि समुद्र के पानी को सुखा दिया जाए तो टाइटैनिक कैसा दिखेगा.
बता दें कि साल 1912 में अटलांटिक सागर में बर्फ की चट्टान से टकराकर डूब गया था टाइटैनिक.
इंग्लैंड के साउथहैंपटन से न्यूयॉर्क जा रहे टाइटैनिक जहाज पर उस समय काफी यात्री सवार थे.
इस दुखद हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी.