कहा मूर्ख या बिल्ली को खिलाया खाना तो इस मुस्लिम देश में जाना पड़ सकता है जेल
Photo- Pixabay
इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात में उन अपराधों के लिए भी आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल हो सकता है जो अपराध माने ही नहीं जाते हैं.
Photo- Pixabay
किसी को मूर्ख कहना- इस अपराध के लिए एक साल की जेल के साथ 10 हजार दिरहम (2, 23 559 रुपये) का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Photo- Pixabay
अवैध सेटैलाइट टीवी- अगर आपने बिना लाइसेंस वाला, अनाधिकृत डिश टीवी लगवाया तो 44,700 रुपये से अधिक जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
Photo- Pixabay
खस-खस- यूएई में सफेद खस-खस अपनी नशीली प्रकृति के कारण प्रतिबंधित है. अगर आप इसे यूएई में ले जाते हैं तो 20 सालों की जेल होती है.
Photo- Pixabay
अवैध घरेलू नौकर- यूएई में यह जरूरी है कि आपके नौकर के पास वैध लाइसेंस हो, वरना जेल के साथ-साथ अधिकतम 50 लाख दिरहम (11,17,84,421 रुपये) जुर्माना देना पड़ सकता है.
Photo- Pixabay
आवारा बिल्लियों को खाना खिलाना- यूएई में आवारा बिल्लियों, आवारा कुत्तों, और चिड़ियों को खाना खिलाने पर 500 दिरहम (11,117 रुपये) का जुर्माना हो सकता है.
Photo- Pixabay
एक्सीडेंट सीन को रिकॉर्ड करना- इसके लिए आपको छह महीने की जेल और अधिकतम पांच लाख दिरहम (1,11,77,640रुपये) जुर्माना हो सकता है.
Photo- Reuters
चंदा मांगना- बिना परमिट के यूएई में चंदा मांगने पर अधिकतम पांच लाख दिरहम और जेल की सजा हो सकती है.
Photo- Pixabay
पब्लिक में कार धोना- अगर आपने यूएई में पब्लिक में अपनी कार को धोया तो इसके लिए आपको 500 दिरहम का जुर्माना हो सकता है.
Photo- Pixabay
बिना लाइसेंस वाली कंपनी से मसाज लेना- इसके लिए आपको एक साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.
Photo- Pixabay
किसी का फोन चेक करना- अगर आपने यूएई में बिना पूछे किसी का फोन चेक किया तो छह महीने की जेल और पांच लाख दिरहम जुर्माना हो सकता है.