अमेरिका में पूर्व छात्र ने अपनी ही टीचर को किया किडनैप, 53 दिन तक देता रहा टॉर्चर
11 March 2023
घटना 16 मई 1980 की है. किडनैपर ने टीचर के साथ उसकी 8 वर्षीय बेटी को भी अगवा किया.
दरअसल, वह टीचर से बदला लेना चाहता था क्योंकि 15 साल पहले टीचर ने उसे गणित में 'बी' ग्रेड दिया था.
किडनैपर ने 53 दिनों तक टीचर और उसकी बेटी को खूब टॉर्चर किया. टीचर के साथ वह रोज रेप करता.
मां-बेटी को किडनैपर जंजीर से बांधकर अलग-अलग अलमारियों में कैद रखता था.
53वें दिन जैसे-तैसे टीचर ने जंजीर को खोल लिया और तुरंत पुलिस को फोन किया.
उस समय किडनैपर जॉब के लिए गया हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटी को आजाद करवाया.
आरोपी को गिरफ्तार कर जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
किडनैपर ने बताया कि उसे टीचर से प्रेम था. लेकिन जब टीचर ने उसे 'बी' ग्रेड दिया तो वह उससे नफरत करने लगा.
कोर्ट में किडनैपर को पेश किया गया और उसे 30 साल जेल की सजा सुनाई गई. वो भी गैरजमानती.
ये भी देखें
पाकिस्तान को मिला बड़ा खजाना! इन 10 देशों के पास है सबसे अधिक 'काला सोना'
इस देश में हैं सबसे ज्यादा गगनचुंबी इमारतें, भारत में कितनी?
UAE के गोल्डन वीजा का क्यों है भारतीयों में क्रेज, मिलती हैं इतनी सुविधाएं
नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, लैंडिंग के वक्त निकल जाती है यात्रियों की चीख