सस्ते में घूमना है यूरोप? बेस्ट रहेंगे ये 5 देश 

लातविया, यूरोप के सबसे सुंदर देशों में से एक हैं, जहां घूमना भी काफी बजट फ्रेंडली है.

लातविया में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यूरोपियन कल्चर की भी काफी झलक मिलेगी.

रोमानिया भी यूरोप का काफी सुंदर देश है, जहां घूमना भी औरों के मुकाबले काफी सस्ता है. 

रोमानिया में पहाड़ों के सुंदर नजारों के साथ-साथ इतिहास का आर्किटेक्चर भी काफी गजब है.

कम पैसों में यूरोप घूमना चाहते हैं तो जॉर्जिया आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. 

जॉर्जिया पूर्वी यूरोप में पड़ता है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता और वाइल्ड लाइफ देखने लायक है.

स्लोवाकिया भी घूमने के लिए कम सुंदर जगह नहीं है. यहां जाकर आपका ट्रिप मजेदार हो जाएगा.

स्लोवाकिया सेंट्रल यूरोप में पड़ता है, जहां बेहद शांति आपको मिलेगी. साथ ही सस्ते में ट्रिप भी हो जाएगा.

ग्रीस का नाम टॉप डेस्टिनेशन की लिस्ट में आता है. ग्रीस का ट्रिप आपके लिए बजट फ्रेंडली रह सकता है.