सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद अल-हरम दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है.
Pic Credit: Getty Imagesइस मस्जिद को पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद भी कहा जाता है. यह इस्लाम में दूसरा सबसे पवित्र स्थल है.
Pic Credit: Getty Imagesइस्लामी वास्तुकला से डिजाइन किए गए इस मस्जिद में एक बार में 40 हजार से ज्यादा नमाजी आ सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesयह मस्जिद नीली टाइल्सों और प्रभावशाली गुंबदों और मीनारों के लिए जानी जाती है.
Pic Credit: Getty Imagesपाकिस्तान की राजधानी में स्थित फैसल मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है.
Pic Credit: Getty Imagesबादशाही मस्जिद को मुगल बादशाह औरंगजेब ने बनवाया था. यह पाकिस्तान के लाहौर में है.
Pic Credit: Getty Imagesयह मस्जिद ब्रुनेई के राष्ट्रीय स्थलों में से एक है. मस्जिद वाकई बेहद सुंदर है.
शाह मस्जिद फारसी वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण मानी जाती है.
जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है.
यह मस्जिद मलेशिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक मानी जाती है.