मक्का में पाकिस्तानी यूट्यूबर की इस हरकत पर भड़क गए मुसलमान
पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंवल आफताब पति संग उमराह करने गई हुई हैं.
कंवल आफताब पति और बच्चे के साथ मक्का की कई फोटो और वीडियो भी शेयर कर रही हैं.
कंवल आफताब ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिससे मुस्लिम यूजर्स नाराज हैं.
दरअसल, फोटो में कंवल आफताब पति संग ग्रैंड मक्का मस्जिद में खड़ी हुई नजर आ रही हैं.
फोटो में कंवल आफताब के पीछे पवित्र काबा नजर आ रहा है, जिस वजह से ही यूजर्स भड़के हैं.
यूजर्स ने आफताब को कहा है कि उनका काबा की ओर पीठ करके फोटो लेना एकदम गलत है.
एक यूजर ने कहा है कि, प्लीज ऐसी फोटो मत लीजिए, जिसमें काबा की ओर पीठ हो रही हो.
एक अन्य यूजर ने कहा कि, काबा शरीफ को पिक्चर पैलेस न बनाएं, ये दिल दुखाने वाला है.
एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग सिर्फ फोटो खिंचवाने मक्का जाते हैं.
बता दें कि कंवल आफताब अपने पति संग दूसरी एनिवर्सिरी के मौके पर उमराह पर गई हैं.
कंवल आफताब पाकिस्तान की सबसे बड़ी सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज में से एक हैं.
कंवल आफताब को इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं.
कंवल आफताब अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं.