हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है
Pic Credit:NDRFभूकंप की चपेट में आने से दोनों देशों में अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं
Pic Credit: Indian Army/MEAसंकट की इस घड़ी में भारत 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत दोनों देशों की मदद कर रहा है
Pic Credit: Indian Army/MEAऑपरेशन दोस्त के तहत भारत की ओर से NDRF की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं
NDRF की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में इमारतों के मलबों में जिंदगियां तलाश रही हैं
इमारतों के मलबों में दबी जिंदगियों को बचाने के लिए इंडियन आर्मी एक्शन में है
इस बचाव दल में शामिल इंडियन आर्मी ने लोगों की मदद के लिए फील्ड अस्पताल बनाया है
आर्मी के फील्ड अस्पताल में भूकंप से चोटिल लोगों का इलाज किया जा रहा है
राहत बचाव कार्य में जुटी इस महिला कर्मी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है