By: Aajtak.in





मलाला यूसुफजई ने इस रोमांटिक अंदाज में पति को किया वैलेंटाइन विश, कह दी ये बात


अपने पति असर से बेहद प्यार करती हैं नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई 




वैलेंटाइन डे पर मलाला यूसुफजई ने इंस्टाग्राम पर पति को विश करते हुए लिखा रोमांटिक नोट 

मलाला ने नोट में कहा, ''सबसे शानदार लाइफ पार्टनर को हैप्पी वैलेंटाइंस डे''


मलाला ने कहा, ''तुम हमेशा मेरे साथ खड़े हो और हमेशा सोचते हो कि कैसे मेरे चेहरे पर स्माइल आए''


मलाला यूसुफजई ने कहा कि चाहे कैसा भी दिन बीते, आखिर में तुम हमेशा मुझे हंसाते हो 


मलाला यूसुफजई ने कहा कि असर को पाकर वह दुनिया की सबसे ज्यादा लकी महिला हैं


असर ने भी मलाला के लिए लिखा स्वीट नोट. असर ने मलाला को बताया सबसे केयरिंग, सपोर्टिव और खूबसूरत पार्टनर. असर ने साथ ही कहा कि ''प्यार दोस्ती है.''

9 नवंबर, 2021 में हुई थी मलाला यूसुफजई और असर मलिक की शादी


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करते हैं मलाला के पति असर मलिक



एक साथ खूब घूमता है यह कपल,  सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो भी शेयर करते हैं मलाला यूसुफजई और असर मलिक