तुर्की में 'जीवनदाता' बनी आर्मी और NDRF, मिल रहा है लोगों का प्यार
By Aajtak.in
10 Feb 2023
आर्मी मेडिकल कोर ने तुर्की के इस्केंदरन में फील्ड हॉस्पिटल बनाया है, जिसमें भूकंप पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
इस अस्पताल में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला सभी की देखरेख की जा रही है. दवाएं दी जा रही हैं.
भूकंप से गिरी इमारतों की वजह से लाखों लोग जख्मी हुए हैं. 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
तुर्की में लोगों के राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारत सरकार ने आर्मी और NDRF की टीम भेजी है.
एनडीआरएफ के जवान और खोजी कुत्ते लगातार इमारतों में दबे लोगों को खोज रहे हैं. जान बचा रहे हैं.
एनडीआरएफ की 3 टीमें पहले ही तुर्की में हैं. बचाव दल के 150 से ज्यादा जवान राहत कार्य में लगे हैं.
अभी एनडीआरएफ की चार टीमें और भेजी जाएंगी. कुल 7 टीमें तुर्की में बचाव कार्य करेंगी.
ये भी देखें
पाकिस्तान को मिला बड़ा खजाना! इन 10 देशों के पास है सबसे अधिक 'काला सोना'
पड़ोसी देश की नन्ही राजकुमारी के फोटोज वायरल, रानी लगीं बला की खूबसूरत
भारतीयों को एक और देश देगा वीजा फ्री एंट्री, लेकिन इतने दिन ही है मौका
इस देश में हैं सबसे ज्यादा गगनचुंबी इमारतें, भारत में कितनी?