By: Aajtak.in
स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir ने हाल ही में प्रदूषण पर एक सालाना रिपोर्ट जारी की है. इसमें भारत को आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश बताया गया है.
इस रिपोर्ट में चाड को दुनिया का सबसे प्रदूषित देश बताया गया है. जबकि इराक और पाकिस्तान क्रमशः दूसरा और तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित देश हैं.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 15 भारत के हैं. वहीं, टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 38 भारत के हैं.
पाकिस्तान के लाहौर को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है. वहीं, पाकिस्तान का ही पेशावर दुनिया का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर है.
चीन का शहर होतान दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर महाराष्ट्र का भिवंडी है. इसे दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है.
वहीं, दिल्ली एनसीटी को दुनिया का चौथा और भारत का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है.
बिहार का दरभंगा दुनिया का छठा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. वहीं, उत्तरप्रदेश का असोपुर दुनिया का 7वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.
नई दिल्ली को दुनिया का 9 वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है. वहीं, पटना दुनिया का 10 वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा.
ग्रेटर नोएडा को दुनिया का 17 वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है. जबकि गाजियाबाद दुनिया का 11 वां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है.