गजब है दुबई की मुस्लिम राजकुमारी का स्टाइल, खूबसूरती होश उड़ा देगी

किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद की बेटी शेखा मेहरा का स्टाइल.

शेखा मेहरा स्टाइलिश तो हैं ही, साथ-साथ समाजिक तौर पर काफी एक्टिव भी हैं. 

हाल ही में शेखा मेहरा की यूएई के ही एक कारोबारी शेख माना बिन मोहम्मद के साथ शादी हुई है. 

शेखा मेहरा जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, उनमें उनका लुक देखकर आप भी फैन हो जाएंगे. 


शेखा मेहरा का गोल्डन व्हाइट शेड ड्रेस में लुक बेहद शानदार लग रहा है. 

रॉयल ब्लू कलर की अबाया ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं दुबई की राजकुमारी.

अवार्ड शो के दौरान गोल्डन गाउन में काफी ज्यादा रॉयल दिख रही हैं शेखा मेहरा.

टरक्वाइश कलर के स्टाइलिश अबाया में देखिए दुबई की राजकुमारी की ये फोटो.