21 Mar 2025
By- Aajtak.in
जापान की पूर्व एडल्ट स्टार राय लिल ब्लैक का मलेशिया की एक मस्जिद से हिजाब पहनकर फोटो शेयर करना चर्चा का विषय बन गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जापान की पूर्व पोर्न स्टार राय लिल ब्लैक ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. वह इस रमजान में रोजे भी रख रही हैं.
पूर्व पोर्न स्टार ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर की उसमें वह हिजाब और बुर्का पहनकर नजर आ रही हैं.
हाल ही में राय लिल ब्लैक ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहली बार कुआला लुम्पुर जाना उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट रहा.
राय लिल ब्लैक ने कहा कि, उन्होंने कुआला लु्म्पुर जाकर पहली बार पूरे दिन हिजाब पहनकर रखा क्योंकि उन्हें मस्जिद जाना था और मुस्लिम लोगों से मिलना था.
राय लिल ब्लैक ने बताया कि, जब वह मलेशिया के मुसलमानों से मिली तो उन्हें काफी अच्छा लगा. राय ने कहा कि, वह काफी विनम्र लोग हैं.
राय लिल ब्लैक ने कहा कि, मलेशिया के मुसलमानों से उन्होंने काफी इस्लामिक कल्चर जानने को मिला. इसके बाद यूट्यूब से भी उन्हें काफी मदद मिली.
राय लिल ब्लैक ने बताया कि, उन्होंने इस्लाम इसलिए कबूल किया क्योंकि उन्हें किसी बड़े और ताकतवर (ईश्वर) की मदद की जरूरत है.
सोशल मीडिया पर भी राय लिल ब्लैक के धर्म परिवर्तन को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ लोगों ने उनका इस्लाम में स्वागत किया है तो कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.