प्रेमियों को मारकर फ्रीजर में डाल देती थी आइस्क्रीम किलर
By Aajtak.in
एस्तिबालिज क्रांजा का जन्म साल 1978 को मैक्सिको में हुआ था. 5 साल बाद वह परिवार के साथ स्पेन शिफ्ट हो गई.
क्रांजा पढ़ाई में काफी अच्छी थी. इसलिए उसने कॉलेज में अर्थशास्त्र में एडवांस स्टडी करने का फैसला लिया.
यहां उसका एक बॉयफ्रेंड बना. उसने क्रांजा से सगाई की. लेकिन कुछ ही समय बाद सगाई तोड़ भी दी जिससे क्रांजा को काफी गुस्सा आया.
उसने अपने बॉयफ्रेंड को मारने की कोशिश भी की. लेकिन वो इसमें कामयाब न हो सकी. फिर प्रेमी को भुलाने के लिए वह स्पेन छोड़ जर्मनी शिफ्ट हो गई.
यहां आइसक्रीम पार्लर में काम करने के दौरान उसका होल्गर होल्ज नामक बॉयफ्रेंड बना. उससे क्रांजा ने शादी की. लेकिन होल्ज हमेशा क्रांजा से लड़ता रहता था.
फिर दोनों अपना खुद का आइसक्रीम पार्लर खोलने के लिए ऑस्ट्रिया शिफ्ट हो गए. यहां क्रांजा की मुलाकात हिंटरबर्गर नामक शख्स से हुई और दोनों का अफेयर चल पड़ा.
इसी दौरान एक दिन होल्ज से क्रांजा की लड़ाई हो गई. क्रांजा ने होल्ज को मार डाला और फ्रीजर में लाश को डालकर आइस्क्रीम पार्लर के बेसमेंट में छुपा दिया.
होल्ज की हत्या के बाद क्रांजा अपने प्रेमी हिंटनबर्गर के साथ शिफ्ट हो गई. लेकिन जब उसे पता चला कि वो भी उसे धोखा दे रहा है तो क्रांजा ने उसे भी मार डाला.
क्रांजा ने उसकी भी लाश को एक नए फ्रीजर में डालकर आइसक्रीम पार्लर में रख दिया. फिर एक और नया बॉयफ्रेंड बनाकर उसके साथ रहने लगी.
इसी बीच एक दिन क्रांजा के आइस्क्रीम पार्लर के पास दुकान चलाने वाला शख्स किसी काम के चक्कर में उसके बेसमेंट में जा घुसा.
उसने वहां देखा कि वहां दो फ्रीजर पड़े हुए हैं जिनके अंदर दो लोगों के शव हैं. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और क्रांजा को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोर्ट ने क्रांजा को इस जुर्म के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई. वहीं, क्रांजा के तीसरे प्रेमी रोलैंड को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. उसने तब भी क्रांजा से जेल में ही शादी रचा ली.