दुल्हन बन गईं दुबई की राजकुमारी, दीवाना बना देगी इनकी खूबसूरती

दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद की बेटी शेखा मेहरा की शेख माना बिन मोहम्मद से शादी हो गई है.

शेख माना यूएई में बड़े स्तर पर कारोबार करते हैं. उनका बिजनेस रियल एस्टेट से लेकर टेक्नोलॉजी तक फैला है.

दुबई की राजकुमारी शेखा मेहरा की शादी को लेकर चर्चा की जा रही थी. इसी बीच रॉयल फैमिली की ओर से पुष्टि कर दी गई.


दुबई की राजकुमारी शेखा मेहरा एक मॉडर्न वर्किंग वुमेन हैं, जो दुबई में अलग-अलग कार्यक्रमों में अक्सर नजर आती हैं. 

दुबई की राजकुमारी शेखा मेहरा इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि देखने वालों की निगाहें उनपर ही टिक जाएं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेखा मेहरा का जन्म साल 1994 में दुबई रॉयल फैमिली में हुआ था.

शेखा मेहरा ने यूके यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में हायर डिग्री ली है. मेहरा का यह फोटो ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद का है.

विदेश से पढ़ाई करने के बाद भी शेखा मेहरा पूरी तरह से दुबई में एक्टिव रहती हैं और हर छोटे-बड़े इवेंट्स में शिरकत करती हैं.