18 April 2024
Credit: Reuters
रेगिस्तानी मुल्क दुबई में एक दिन की बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी.
Credit: Khaleej Times
रेतीले इलाके में आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया. सड़कों पर गाड़ियों हों या एयरपोर्ट पर फ्लाइट या फिर मेट्रो... सब कुछ पानी की चपेट में आ गया.
Credit: Khaleej Times
मॉल से लेकर लोकल दुकानों तक.. सब जगह तेज़ हवाओं के साथ आई बारिश ने तबाही मचा दी.
Credit: Khaleej Times
बारिश से दुबई के बिगड़े हालात के कई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं.
Credit: Khaleej Times
हालात ऐसे हैं कि वहां के आम लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Credit: Khaleej Times
बिजली, पानी से लेकर यातायात तक सब कुछ प्रभावित है. हालांकि, अब स्थिति में सुधार हो रहा है.
Credit: Reuters
बिजली, पानी से लेकर यातायात तक सब कुछ प्रभावित है. हालांकि अब स्थिति में सुधार हो रहा है.
Credit: AP