30 Aug 2024
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उनकी नन्ही बेटी सोनम यांगडेन वांगचुक भी दिखी हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
शेयर की गईं तस्वीरें और वीडियो राजधानी थिंपू में Changyul पार्क के उद्घाटन की हैं. शहरी राजधानी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस पार्क को बनाया गया है.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
तस्वीरों में भूटान के राजा वांगचुक अपनी पत्नी और भूटान की रानी जेत्सुन पूमा और उनके तीन बच्चे दिख रहे हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
भूटान के राजा के पहले बेटे का नाम जिग्मे नामग्याल है जिनका जन्म 5 फरवरी 2016 को हुआ था. वहीं, उनके दूसरे बेटे का नाम जिग्मे उग्येन है जिनका जन्म 19 मार्च 2020 को हुआ था.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
भूटान के राजा की एकलौती बेटी सोनम यांगडेन वांगचुक का जन्म 9 सितंबर 2023 को हुआ था. सोनम अगले महीने ही एक साल की होने वाली हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
राजा ने परिवार के साथ ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो पार्क का जायजा लेते हुए पत्नी-बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
एक तस्वीर में भूटान का शाही परिवार पार्क में फूलों से सजे झूले पर बैठा है. राजकुमारी अपनी मां की गोद में हैं और उनके दोनों बड़े भाई-पिता के साथ पास ही बैठे दिख रहे हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
तस्वीर में जहां उनके भाई मुस्कुराते दिख रहे हैं. वहीं, मां की गोद में बैठी राजकुमारी क्यूट पोज दे रही हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
एक अन्य तस्वीर में रानी जेत्सुन नन्ही परी को गोद में उठाए दिख रही हैं. राजकुमारी अपनी उंगलियों से कुछ इशारा कर रही हैं और उनकी मां बड़े प्यार से उन्हें निहार रही हैं.
Credit- kingjigmekhesar/Insta
भूटान के राजा ने 13 अक्टूबर 2011 को एक साधारण परिवार से आने वाली जेत्सुन से शादी की थी.
Credit- kingjigmekhesar/Insta