खौफनाक! 4 पति समेत 11 लोगों को मारने वाली लेडी सीरियल किलर

By: aajtak.in

नैन्नी डॉस का जन्म 4 नवंबर 1905 के दिन अलबामा के ब्लू माउंटेन में हुआ. 16 साल की उम्र में नैन्नी की शादी चार्ली ब्रैग्स से करवा दी गई.

ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी. पहले पति से तलाक के बाद नैन्नी ने 1929 में रॉबर्ट फ्रैंकलिन हैरलसन से शादी की. ये शादी भी सिर्फ 16 साल चली.

नैन्नी ने इसके बाद अर्ली लैनिंग से तीसरी शादी की. कुछ समय बाद अर्ली की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

फिर नैन्नी ने 1952 में रिचर्ड एल मोर्टन से चौथी शादी की. उसे 19 मई 1953 के दिन नैन्नी ने खाने में जहर देकर मार डाला.

इसके बाद नैन्नी ने महज एक महीने बाद ही सैमुअल डोस नामक शख्स से पांचवीं शादी की. उसे भी नैन्नी ने जहर देकर मार डाला.

लेकिन सैमुअल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से डॉक्टरों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को बताया कि सैमुअल को जहर देकर मारा गया है.

पुलिस ने तुरंत नैन्नी को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ में उसने गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि उसने एक नहीं परिवार के 11 लोगों की हत्या की है.

नैन्नी ने यह भी बताया कि उसने ये सभी कत्ल बीमा के रुपये हड़पने के लिए किए थे. कोर्ट में नैनी को पेश किया गया.

जिसके बाद नैनी को चार पति, मां, सास, बहन और पोते की हत्या का दोषी पाया गया. उसे फिर 17 मई 1955 के दिन आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

10 साल बाद जेल में ही उसकी ल्यूकेमिया नामक बीमारी से मौत हो गई.