baps

UAE में बन रहा मिडिल ईस्ट का सबसे 'बड़ा' हिंदू मंदिर, PM मोदी को शेख ने गिफ्ट की थी जमीन

AT SVG latest 1

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार होने वाला है. UAE में बन रहा BAPS हिंदू मंदिर मध्य-पू्र्व में बन रहा पहला हिंदू मंदिर है जो पत्थरों से तैयार किया जा रहा है.

Snapinsta.app_video_B34822B7C6E0511BE1719738940279A5_video_dashinit

Snapinsta.app_video_B34822B7C6E0511BE1719738940279A5_video_dashinit

Snapinsta.app 343496422 983647146350656 4268012452679063241 n 1080

अबू धाबी का विशाल हिंदू मंदिर 27 एकड़ में बन रहा है जिसे बनाने में गुलाबी चूना पत्थरों और सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Snapinsta.app 379015971 2595709380584941 8698196978537156119 n 1080

मंदिर में जो कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उनमें रामायण, महाभारत और भारतीय महाकाव्यों से संबंधित घटनाओं को दिखाया गया है. 

मंदिर में अरब संकेतों जैसे-ऊंट की कलाकृति भी बनाई जा रही है.

Snapinsta.app_video_GKo93BbKHt5Sz6EXAFLQHmwXzK9_bpR1AAAF

Snapinsta.app_video_GKo93BbKHt5Sz6EXAFLQHmwXzK9_bpR1AAAF

अबू धाबी का मंदिर पत्थरों की मदद से इतना विशाल और मजबूत बनाया जा रहा है कि यह आने वाले 1,000 सालों तक ज्यो का त्यों खड़ा रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके निर्माण में स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

Snapinsta.app_video_GICWmABNEn9iEvoAAL4QEUK1SyExbpR1AAAF

Snapinsta.app_video_GICWmABNEn9iEvoAAL4QEUK1SyExbpR1AAAF

Snapinsta.app 347814322 776183634208696 3839235903987993754 n 1080

अबू धाबी हिंदू मंदिर में सात शिखर होंगे और इसके परिसर में एक विजिटर्स सेंटर, प्रार्थना कक्ष, लाइब्रेरी, क्लासरूम, सामुदायिक केंद्र, मजिलिस, एम्फीथिएटर बनाया जा रहा है.

Snapinsta.app 385708914 737761451696856 9102058161808552872 n 1080

इसके अलावा मंदिर परिसर में खेल का मैदान, बगीचा, किताबें और गिफ्ट की दुकानें, फूड कोर्ट और बाकी सुविधाएं होंगी.

Untitled 1

अबू धाबी की सरकार ने अगस्त 2015 में मंदिर के लिए जमीन दी थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई दौरे पर थे.

modi afp

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान ने पीएम मोदी को मंदिर की जमीन उपहार में दी थी.

मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था और अब मंदिर तैयार होने को है. मंदिर का भव्य उद्धाटन 14 फरवरी 2024 को किया जाएगा. 18 फरवरी को मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा.

Snapinsta.app_video_GB4AQBNRlr3Wj4wDAFXk8i5TetlqbpR1AAAF

Snapinsta.app_video_GB4AQBNRlr3Wj4wDAFXk8i5TetlqbpR1AAAF

अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में भारतीय प्रवासियों की संख्या किसी भी दूसरे देश के प्रवासियों की तुलना में बहुत ज्यादा है.

यूएई की आबादी में भारतीय प्रवासियों का हिस्सा 30 फीसदी है. 2021 के एक आंकड़े के मुताबिक, यूएई में भारत के 35 लाख लोग रहते हैं.