लकड़ी के फर्नीचर की चमक रहेगी बरकरार, फॉलो करें ये टिप्स

By Aajtak.in

March 15, 2023

घर में लकड़ी के कई तरह के डैकोरेटिव आइटम और वुडन फर्नीचर होते हैं.

चमकता पॉलिश किया हुआ लकड़ी का फर्नीचर काफी अच्छा लगता है. हालांकि, कुछ महीने बाद फर्नीचर की चमक फीकी पड़ जाती है.

लकड़ी के फर्नीचर को बाजार से बार-बार पॉलिश कराना आपको महंगा पड़ सकता है.

ऐसे में कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप लकड़ी के फर्नीचर के लिए घर में ही पॉलिश बना सकते हैं.

घर में पॉलिश बनाने के लिए आपको 1 बड़ा कप ऑलिव ऑयल और एक छोटा कप सफेद विनगेर की जरूरत होगी.

विगेगर और ऑयल को एक साथ मिक्स कर दीजिए फिर इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर दीजिए.

अब स्प्रे को फर्नीचर पर छिड़क कर कॉटन के कपड़े से रगड़कर साफ करें.

हर महीने इस तरह आप अपने फर्नीचर पर पॉलिश जरूर करें. आपका फर्नीचर चकमदार बना रहेगा.