24 June 2024
हर नौकरीपेशा या बिजनेसमैन चाहता है कि वो अपनी कमाई में से कुछ हिस्से की बचत करे ताकि जरूरत के समय ये पैसा उसके काम आए.
सेविंग्स के लिए लोग कई तरह की बचत योजनाओं में अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं. खासतौर पर लोग EPF, PPF और NPS में काफी निवेश करते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का गठन 4 मार्च 1952 को हुआ था. ये श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसके तहत कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा से जुड़े कई लाभ दिए जाते हैं.
EPF के तहत बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है और इतना ही हिस्सा नियोक्ता की तरफ से जमा किया जाता है. EPF में जमा राशि पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है.
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्माल सेविंग स्कीम है. इस सरकारी स्कीम में आप सालाना कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
PPF में बैंक या पोस्ट ऑफिस की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें 15 साल के लिए निवेश करना होता है. इसके अलावा तीन साल तक PPF खाते को चलाने के बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं.
NPS यानी नेशनल पेंशम स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है. इस स्कीम के तहत आप हर महीने 6000 रुपये निवेश कर सकते हैं और 60 साल की उम्र के बाद 50 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं.
NPS में दो तरह के अकाउंट होते हैं. इसमें आप न्यूनतम 500 रुपये जमा कर अकाउंट खुलवा सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद एक बार में 60 फीसदी रकम निकाल सकते हैं बाकी 40 फीसदी रकम से एन्यूटीज खरीदी जाती है.