01 Feb 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 01 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश किया.
Credit: PTI
अपने बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने लखपति दीदी योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.
Credit: PTI
आइए जानते हैं क्या है लखपति दीदी योजना और इसके लिए कैसे करना है आवेदन.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर लखपति दीदी स्कीम की बात कही थी.
Credit: PTI
दरअसल, लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है.
इसे शॉर्ट में एसएचजी कहते हैं. इन समूहों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. इन स्वयं सहायतों समूहों में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी शामिल हैं.
लखपति दीदी योजना इनके लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाता है.
लखपति दीदी योजना इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करती है. उन्हें, अपना बिजनेस शुरू करने की दिशा दिखाती है.
निर्मला सीतारमण ने आज ऐलान किया कि इस योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
Credit: PTI
इस योजना के तहत, सरकार द्वारा महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाना, ड्रोन के संचालन और उनकी मरमत करना आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह कमाई कर सकें.
लखपति दीदी योजना के तहत अन्य फायदे- योजना के तहत फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स, सेविंग्स इन्सेंटिव्स, माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं, स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट, इंश्योरेंस कवरेज, डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन, इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग कार्य सिखाएं जाते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए महिला प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह से महिला जुड़ी होनी चाहिए.महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, स्वयं सहायता समूह का सदस्यता प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाएं. यहां आपकी एप्लीकेशन और बिजनेस प्लान तैयार होगा.
इसके बाद, जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी एप्लीकेशन और बिजनेस प्लान स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जमा कर दें.
यहां आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा. इसके बाद, सरकार के पास आगे बढ़ा दी जाएगी.
इसके बाद, सरकार द्वारा आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा. अगर एप्लीकेशन अप्रूव होती है तो सरकार द्वारा आपको लोन के लिए कॉन्टेक्ट किया जाएगा.