घर की हरियाली के लिए फायदेमंद केले का छिलका, जानें कैसे

By Aajtak.in

March 16, 2023

केला खाने के बाद हम उसका छिलका फेंक देते हैं.

केले के छिलके बड़े काम के होते हैं. आप इन्हें फेंकने की बजाए चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

केले के छिलके पेड़-पौधे के लिए प्रोटीन के समान हैं. केले के छिलके में पौटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम और सोडियम होता है, जो पौधों को कीड़ों से बचाने में मदद करता है.

पौधों को हरा भरा रखने के लिए केले के छिलकों का स्प्रे बनाएं. इसके लिए आपको चाहिए 5-6 केले के छिलके, 2 अंडे के छिलके, नींबू का रस, 1 चम्मच ईनो, पानी.

एक जार में पानी डालें फिर इसमे केले के छिलकों को काटकर डालें ऊपर से अंडे के छिलके, नींबू और ईनो डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.

अब इस मिश्रण को करीबन 2-3 दिन तक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें.

2-3 दिन में यह बनकर तैयार हो जाएगा फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों की जड़ों में डाल दें.

आपको पौधा पहले से काफी बेहतर और मजबूत नजर आएगा. कुछ ही हफ्तो के अंदर आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा.