अगर आपके कार के टायर की कंडीशन अच्छी होती है तो उसका परफार्मेंस भी बेहतर होता है.
समय के साथ टायर्स की स्थिति खराब होती है. वे घिस जाते हैं. साथ ही वाहन के माइलेज पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ता है.
इस दौरान उन्हें बदलने की जरूरत पड़ती है. अगर आप वक्त रहते अपने टायर को नहीं बदलते हैं तो आपके लिए ये काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.
इससे आपका आर्थिक नुकसान तो होगा ही, साथ में आपके सामने दुर्घटना जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.
देश में टायर फटने की वजह से काफी दुर्घटनाएं होती हैं. कार का टायर कई कारणों से फटता है. हम इन्हीं कारणों पर नजर डालेंगे.
सड़कों की स्थिति के चलते भी टायर फटने जैसी स्थिति सामने आ सकती हैं. अक्सर सड़क पर मौजूद उबड़-खाबड़ गड्ढों से हम बचकर निकल लेते हैं.
कई बार हम ध्यान नहीं देते हैं और टायर गड्ढों में उसकी नुकीली परत से टकरा जाता है. अगर कार का टायर पुराना है तो टायर फटने की आशंका बढ़ जाती है.
ड्राइविंग के वक्त सड़क की सतह और टायर के बीच घर्षण होता है. इससे काफी अधिक तापमान जनरेट होता है और फटने की घटनाएं बढ़ सकती है.
ज्यादा तेज कार को ड्राइव करने पर टायर उस गति को झेलने में सक्षम नहीं होता है. घर्षण से ज्यादा तापमान जनरेट होता है और टायर फट सकता है.
टायर की उम्र बढ़ाने और उन्हें फटने से बचने के कई सारे उपाय हैं. जानने के लिए नीचे क्लिक करें.