06 Aug 2025
Photo: Pexels
अमृतसर सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि आस्था और देशभक्ति का मिलन स्थल है.
Photo: Pexels
जलियांवाला बाग 1919 के दर्दनाक नरसंहार का गवाह है, जहां दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान आजादी की कीमत की याद दिलाते हैं.
Photo: PTI
स्वर्ण मंदिर में न सिर्फ धार्मिक अनुभव मिलता है, बल्कि अमृत सरोवर और यहां का शांत वातावरण दिल को सुकून देता है.
Photo: Pexels
हर शाम भारत-पाकिस्तान के सैनिकों की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना एक ऐसा अनुभव है जो रगों में देशभक्ति भर देता है.
Photo: PTI
एक मुस्लिम महिला की श्रद्धा को समर्पित यह गुरुद्वारा, आस्था की सीमाओं से परे जाकर इंसानियत का संदेश देता है.
Photo: Pexels
खैरुद्दीन मस्जिद सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, इसकी सुंदर वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व मन को मोह लेता है
Photo: PTI
जलाशय के बीच स्थित ये मंदिर स्वर्ण मंदिर की तरह है और इसकी वास्तुकला भी बहुत आकर्षक है
Photo: Pexels