30 Jan, 2023 By: Aajtak.in

26 का माइलेज देने वाली यह जबरदस्त SUV देखी क्या? 

टोयोटा ने अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. 

Toyota Hyryder CNG

इसके दो वेरिएंट पेश किए गए हैं.  इसके 'S' वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख और 'G' वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये है. 

Hyryder CNG में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 

सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर जबकि माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder को पिछले साल जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था और ग्राहकों से इसे बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है. 

इस एसयूवी में और क्या खूबियां हैं? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here