150cc दम, लेकिन दाम बेहद कम! ये हैं टॉप 5 बाइक्स

8 March, 2022

इंडियन मार्केट में 150cc सेग्मेंट की बाइक्स की खूब डिमांड है. इनकी कीमत अपेक्षाकृत कम है और ये बेहतर माइलेज भी देती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस सेग्मेंट की बाइक्स परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती हैं. यदि आप भी 150-160cc की सस्ती बाइक चाहते हैं, तो ये ऑप्शन बेहतर हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Bajaj Pulsar 150 की कीमत 1,04,448 रुपये से शुरू है. इसमें 149.50 cc का इंजन है. 14PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Honda Unicorn की शुरुआती कीमत 1.05 लाख रुपये है. इसमें 162.7cc क्षमता का इंजन है. 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Yamaha FZ-Fi V3 की शुरुआती कीमत 1,13,700 रुपये है.  इंजन 149cc क्षमता का है. 12.4PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

TVS Apache RTR 160 की शुरुआती कीमत 1,17,790 रुपये है. इसमें 159.7cc का इंजन है. 16.04PS की पावर और 13.8Nm का टॉर्क है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Hero Xtreme 160R की शुरुआती कीमत 1,18,616 रुपये है. इसमें 163cc का इंजन है. यह 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यहां पर सभी बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है. विस्तार से जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here