इंडियन मार्केट में 150cc सेग्मेंट की बाइक्स की खूब डिमांड है. इनकी कीमत अपेक्षाकृत कम है और ये बेहतर माइलेज भी देती हैं.
इस सेग्मेंट की बाइक्स परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती हैं. यदि आप भी 150-160cc की सस्ती बाइक चाहते हैं, तो ये ऑप्शन बेहतर हैं.
Bajaj Pulsar 150 की कीमत 1,04,448 रुपये से शुरू है. इसमें 149.50 cc का इंजन है. 14PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क है.
Honda Unicorn की शुरुआती कीमत 1.05 लाख रुपये है. इसमें 162.7cc क्षमता का इंजन है. 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क है.
Yamaha FZ-Fi V3 की शुरुआती कीमत 1,13,700 रुपये है. इंजन 149cc क्षमता का है. 12.4PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क है.
TVS Apache RTR 160 की शुरुआती कीमत 1,17,790 रुपये है. इसमें 159.7cc का इंजन है. 16.04PS की पावर और 13.8Nm का टॉर्क है.
Hero Xtreme 160R की शुरुआती कीमत 1,18,616 रुपये है. इसमें 163cc का इंजन है. यह 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यहां पर सभी बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है. विस्तार से जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.