टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए हम सभी बाजार से टॉयलेट क्लीनर खरीदकर लाते हैं. सफाई करने के बाद भी कई बार किनारों पर पीलापन रह जाता है.
पीले जिद्दी दाग वाला टॉयलेट दिखने में काफी गंदा लगता है.
घर में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों से ही आप अपना टॉयलेट चमका सकते हैं, जैसे बेकिंग सोडा, विगेगर और नींबू. आइए जानते हैं कैसे-
एक कटोरी में बेकिंग सोडा, विनेगर और नींबू का घोल बनाइए और फिर इसे टॉयलेच सीट में छिड़क दीजिए.
ब्रश से थोड़ा सा रगड़ने पर ही जिद्दी से जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे. पानी डालने पर आपका टॉयलेट चमक जाएगा.
इसके अलावा आप बोरिक एसिड का यूज कर सकते हैं. बस इसको टॉयलेट के कटोरे में डालकर रगड़ दीजिए. आपका टॉयलेट नया जैसा चमकने लगेगा.