घर का टॉयलेट साफ-सुथरा हो तो बीमारियां नहीं फैलतीं.
टाइल्स, फर्श से लेकर टॉयलेट सीट तक को हम अच्छी तरह साफ करते हैं.
कई बार टॉयलेट सीट के जिद्दी दाग और पीलापन हटाने से भी नहीं हटता. खास कर किनारों से इन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है.
कुछ टिप्स अपनाकर आप बिना टॉयलेट क्लनीर के भी घर में मौजूद कुछ सामान से अपना टॉयलेट नया जैसा कर सकते हैं.
रोजाना 2 ढक्कन सिरका अगर आप टॉयलेट सीट पर और किनारों पर डालेंगे तो जिद्दी दाग साफ होने के साथ-साथ बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.
एक मग गर्म पानी और सर्फ डालकर घोल बनाएं फिर इससे टॉयलेट सीट साफ करें.
सिरके को टॉयलेट पेपर के ऊपर डालकर मग में रखें इसके बाद इनके गोले बना लें. अब इन गोलों को कम्मोड में डालकर फ्लश कर दें. इससे टॉयलेट रिम(पाइप) साफ हो जाएंगे.