73d42bd2a86cfbf17d04a7063c0318d9

सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स

AT SVG latest 1

29 Aug 2024

Credit: Pinterest

8bbbd38cd2c79458103907772e19ee45

अधिकतर लोगों को देर रात तक जागने की आदत होती है, लेकिन सुबह-सुबह उठा नहीं जाता. जिसकी वजह से काफी कामकाज चौपट होते हैं.

Credit: Pinterest

65a2c07c0ba250fa9b3f71ccf43e46d6

आप अपनी देर रात सोने की आदत को सुधारकर अपनी जिंदगी में अहम बदलाव ला सकते हैं.

Credit: Pinterest

9465fa89542a7c8f0bf29bce19c4b796

हमेशा एक फिक्स टाइम पर सोने और उठने की आदत डालें.

Credit: Pinterest

9330f77dcb70d1d826a8121c2c533cd8 1

अगर आप जल्दी सोएंगे तो 7-8 घंटे सो पाएंगे, इससे आप सुबह तरोताजा महसूस करेंगे.

Credit: Pinterest

fd1e1992d62f65b0875ae4a8af1a0768

सोने से 2 घंटे पहले मोबाइल, टीवी बंद कर दें. हो सके तो रात में बुक्स पढ़ने की आदत डाल लें.

Credit: Pinterest

918297b0aab5a8ae93adb08c3005b77e

रात को जल्दी खाना खाने की आदत डालें, सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लें, इससे अच्छी नींद आएगी.

Credit: Pinterest

b5d970916404ce4d652123c8b99a4547

कई लोग सुबह उठकर फिर सो जाते हैं, इसलिए एक बार नींद खुलते ही कमरे की लाइट जला दें या बिस्तर से उठकर टहलना शुरू कर दें.

Credit: Pinterest

b5d970916404ce4d652123c8b99a4547

सोने से पहले अपने अलार्म क्लॉक को दूर रखें, नहीं तो आप अलार्म बंद कर फिर से सो जाएंगे.

Credit: Pinterest

2beeba5b030e74e3575a41eebc2f37af 1

कई लोग 4-5 अलार्म लगा कर सोते हैं, ऐसा करने से बचें. ऐसे में नींद खराब होती है और पूरा दिन भी.

Credit: Pinterest

749cc4da9b271b27f0de1fc720ff0e6f

सोने से पहले कंफर्टेबल कपड़ा पहनें और दिन की सभी टेंशन को भूलकर सो जाएं.

Credit: Pinterest