घर में खाना बनाते वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, आग लगने से गैस सिलेंडर फट सकता है.
Pic credit: AFPइस भयानक स्थिति में पूरे घर में आग लगने के साथ ही जान-माल की हानि भी उठानी पड़ सकती है.
Pic credit: Gettyऐसी स्थिति से निपटने के लिए यूं तो कई तरीके हैं जिन्हें इस्तेमाल में लाकर बड़े हादसे से बचा जा सकता है.
Pic credit: Gettyगैस सिलेंडर के ऊपर गीला कंबल या बेडशीट लपेट देने से भी आग बुझ जाती है.
Pic credit:Dhruva Sengar-Youtubeगैस सिलेंडर की नोजल से निकल रही आग को बुझाने के लिए सबसे पहले सिलेंडर को टेढ़ा कर बाहर फेंक देना चाहिए या उसको पानी में डुबो देना चाहिए.
Pic credit: Gettyइसके अलावा अगर हम इसको पानी के टैंक या नाली में डाल दें, तो भी इस पर काबू पाया जा सकता है.
Pic credit: AFPकई बार सिलेंडर के रेग्यूलेटर में आग लग जाती है जिसे बंद कर पाना मुमकिन नहीं होता.
Pic credit: Gettyऐसे में सिलेंडर को खुले स्थान पर ले जाएं और उस पर पानी से भीगा हुआ कपड़ा, पानी से भीगा हुआ टाट डाल कर आग बुझा दें.
Pic credit: Gettyफायर एक्सटिनग्विसर से आग पर काबू पाया जा सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram