देश में रोड एक्सीडेंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
अभी हाल ही में उद्योगपति साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना में मारे गए.
कई बार हम सुनते हैं कि अगर सही समय पर इलाज मिल जाता, मदद पहुंच जाती तो जान बचाई जा सकती थी.
ऐसी स्थिति में अगर आप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हों तो सबसे पहले मदद लेने की कोशिश करें.
मदद करने वाले ये ध्यान रखें कि घायल का सिर और गर्दन सीधी रहे.
खून जितना कम बह सके, उतना अच्छा होगा. खून रोकने के लिए घाव को साफ कपड़े से बांध दें.
इस दौरान आप ऐसे मामले में सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं.
रोड एक्सीडेंट के समय लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके, इसके लिए भारत सरकार समेत कई राज्यों ने इमरजेंसी नंबरों को जारी कर रखा है.
ऐसे वक्त एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 पर कॉल कर मदद हासिल कर सकते हैं.
अगर आपको चोट कम लगी है और आपके साथी की हालत गंभीर है तो गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट का प्रयोग करें, अपने साथी की मदद करें.
अगर घायल शख्स का नब्ज नहीं चल रहा हो तो सीपीआर का प्रयोग करें, लेकिन ध्यान रहे सीपीआर देने का सही तरीका पता होना चाहिए.