अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी कार खराब माइलेज दे रही है.
इसके पीछे वे कई सारे तर्क देते हैं.
कार या बाइक के खराब माइलेज के बहुत से कारण होते हैं.
अगर आप ज्यादा रश ड्राइविंग करते हैं, क्लच, गियर और ब्रेक का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपकी गाड़ी के माइलेज पर असर पड़ेगा.
कई लोगों की आदत होती है कि जब गाड़ी खड़ी होती है तब भी उसका इंजन चालू रखते हैं. ऐसा करने से ईंधन की खपत होती है.
यदि टायर में हवा की मात्रा कम है तो उसे मूव कराने के लिए अधिक ताकत की जरुरत होती है. ऐसे में गाड़ी का माइलेज अपने-आप कम हो जाएगा.
वाहन के हर पार्ट में उचित ऑयलिंग कि आवश्यकता होती है. ऑयलिंग से उसके सारे पार्ट स्मूथली काम करते हैं. लेकिन ऐसा न होने पर वो हार्ड हो जाते हैं.
इसकी वजह से गाड़ी चलाने के लिए इंजन को अधिक ताकत पैदा करनी पड़ती है, जो ईंधन की खपत पर सीधा असर डालता है.
कार में फ्यूल पंप का काम होता है ईंधन टैंक में से ईंधन को फ्यूल इंजेक्टर तक भेजना.
एक खराब या जाम फ्यूल पंप इंजेक्टर में सही मात्रा में फ्यूल नहीं पंप कर पाएगा और माइलेज पर असर डालेगा.
यह ध्यान रखें कि इंजन के कई पार्ट जैसे कि एयर फिल्टर, फ्यूल इंजेक्टर सही से काम कर रहे हों.
इंजन की परफॉरमेंस तभी बढ़िया हो सकती है जब उसके सभी पार्ट सही से काम कर रहे हों.
इसकी लिए जरूरी है कि नियमित तौर पर अपने गाड़ी की सर्विसिंग करवाते रहें.