गाय-भैंसों में थनैला जैसा रोग होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस रोग में वे दूध देना कम कर देती हैं. अगर दूध देती भी हैं तो पीने लायक नहीं होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramदूध में दुर्गंध, पीलापन, हल्कापन आने लगता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस रोग से कई बार पशुओं का थन भी सड़कर गिर जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले इस रोग का शिकार होने पर पशुओं में बुखार आने लगता है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं में खाने के प्रति इच्छा कम हो जाती है. पशुओं का थन लकड़ी के समान कठोर हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramगंदे हाथों से दूध दुहने की वजह से इस रोग के होने की संभावना बढ़ जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramपशुओं का बाड़ा गंदा होने के चलते थनैला रोग हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramजीवाणु, विषाणु, माइकोप्लाज्मा अथवा कवक के संपर्क में आने से भी ये बीमारी हो सकती है.
Pic Credit: urf7i/instagramअनियमित तौर पर दूध दुहने की वजह से थनैला रोग हो सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram