This is a paragraph (p)
Supporting Text (span) Supporting Text (span) Supporting Text (span) 06 October 2021Tata Motors ने अपनी नई छोटी एसयूवी Tata Punch रिवील कर दी है.
कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.
इस कार का लुक हैचबैक है, जबकि फीचर सारे एसयूवी वाले.
Tata Punch में एक आम एसयूवी के 4 मेन फीचर्स शामिल हैं.
इसका ग्राउंड क्लियरेंस ऊंचा, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं.
इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है, जो हैचबैक कारों में आमतौर पर 170mm तक होता है.
वहीं इसमें 16 इंच के डायमंड-कट व्हील हैं, जो इसकी ड्राइव को स्मूद बनाते हैं.
इस दौरान कंपनी ने Tata Punch के
ट्रिम भी पेश किए.
Your Page!
Tata Punch का केबिन काफी स्पेशियस है. पीछे वाली सीट पर 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं.
Your Page!
इसमें नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन है. ये नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
Your Page!
वहीं कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं.