By: Sachin Dhar Dubey 18 November 2021

ये हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें


देश में इलेक्ट्रिक कारें लगातार बढ़त बना रही हैं. 


इस साल अप्रैल-सितंबर की छमाही में देश में कुल बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक कारों की सेल 0.45% रही है. 



इस अवधि में देश में कुल 13,87,714 पैसेंजर व्हीकल बिके. इसमें से इलेक्ट्रिक कारों की सेल 6,251 यूनिट रही.

ये पिछले साल की टोटल 5,905 यूनिट से ज्यादा है. इस तरह देश में EV की सेल 234% बढ़ी है.

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV है. 

अप्रैल से सितंबर के बीच इसकी टोटल सेल 3,618 यूनिट रही है

देश के मार्केट में कुछ ही साल पुरानी कंपनी MG Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ी MG ZS EV का भी अपना दबदबा है. 

इस साल अप्रैल-सितंबर में  इसकी 1,789 यूनिट्स बिकी.

देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों  की लिस्ट में Tata Motors की दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV भी टॉप-5 लिस्ट में शामिल है

इस साल अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने इसकी 801 यूनिट बेची हैं. पिछले साल ये 100 यूनिट ही थी. 



चौथे स्थान पर Hyundai Kona Electric रही. इसकी सेल अप्रैल-सितंबर में महज 51 यूनिट रही. 



Mahindra eVerito इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है. पहले की तुलना में इसके सेल में काफी गिरावट आई है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...