5th December 2022
By: Aajtak.in
तहलका मचाने आ रहीं टाटा की ये कारें! ऑटो एक्सपो में दिखेगी झलक
टाटा इस बार ऑटो-एक्सपो में नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी में है.
टाटा अपने दो नए कॉन्सेप्ट Curvv और Avinya को भी पेश करेगी.
टाटा अपने कर्व मॉडल को फ्यूचर मिड-साइज एसयूवी के तौर पर पेश करेगी.
टाटा की कर्व पारंपरिक ईंधन और इलेक्ट्रिक दोनों विकल्प के साथ भविष्य में लॉन्च होगी.
बताया जा रहा कि टाटा अविन्या को कंपनी बतौर इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करेगी.
इन कॉन्सेप्ट मॉडलों पर बेस्ड वाहनों को साल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.
कंपनी बीते साल अप्रैल महीने में इन दोनों कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठा चुकी है.
टाटा की इन दोनों कॉन्सेप्ट मॉडलों की क्या खूबियां हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here
ये भी देखें
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, सही वक्त पर खुलेगी नींद
नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान