जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने इंडियन मार्केट में नई Gixxer रेंज को लॉन्च किया है.
स्पोर्ट्स बाइक्स की इस रेंज में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं.
ये बाइक्स 'सुजकी राइड कनेक्ट' ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस हैं, जिससे आप इन्हें स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
शुरुआती कीमत 1.40 लाख है. स्मार्ट कनेक्टर से इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
Suzuki Gixxer रेंज को न केवल नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि ये इसे नए रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है.
अब जिक्सर 250 मैटे स्टेलर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, वहीं जिक्सर एसएफ 250 को मोटोजीपी टीम कलर से सजाया गया है.
जिक्सर में कंपनी ने 153cc का इंजन है जो कि 13.6ps की पावर जेनरेट करता है. बाकी खूबियां जानने के लिए नीचे क्लिक करें.