बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को लॉ़न्च किया था.
सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस योजना में निवेश कर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramबता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का अकाउंट खोला जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा कर उसके नाम से अकाउंट खोला जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकरेंट फिस्कल ईयर में इस योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस स्कीम के तहत कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आपने साल 2022 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है तो 21 साल पुूरे होने तक उसके खाते में 65 लाख रुपये होंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramरोजाना 416 रुपये या महीने में 12,500 रुपये निवेश करने पर सालभर में खाते में 1.5 लाख रुपये जमा हो जाएंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramसाल 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट 65 लाख रुपये हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagram