घर में बार-बार लग जाते हैं जाले? यूं हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

By Aajtak.in

March 04, 2023

घर में लगे जाले दिखने में बेहद बेकार लगते हैं. 

बार-बार साफ करने के बाद भी घर की दीवारों से मकड़ी और जाले साफ नहीं हो रहे हैं तो कुछ टिप्स अपनाकर आप हमेशा के लिए इनसे छुटकारा पा सकते हैं. 

पुदीना का तेल आपकी मदद कर सकता है. जाले साफ करने के बाद वहां पुदीना का तेल छिड़क दीजिए. इससे वहां दोबारा जाले नहीं लगेंगे.

सिरका से निकलने वाली तेज सुगंध से मकड़ियां बाहर निकल कर भागती हैं. साथ ही इसमें मौजूद एसिटिक एसिड मकड़ियों को नष्‍ट करता है.  

जाले साफ करने के बाद पुदीना के तेल के अलावा आप सफेद सिरका भी छिड़क सकते हैं.

दालचीनी पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां मकड़ियां हों. दालचीनी की तेज गंध मकड़ियों को भगा देती है.