त्योहार पर या घर में कोई मेहमान आया हो तो चांदी के बर्तन डाइनिंग टेबल पर सजा दिए जाते हैं.
चांदी के बर्तन थोड़े समय बाद काले पड़ना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में दिवाली से पहले इनकी सफाई करना जरूरी है.
चांदी के बर्तनों को आप आसानी से घर पर मिनटों में साफ कर लेंगे. आइए जानते हैं चांदी के बर्तन साफ करने का आसान और सही तरीका-
चांदी के बर्तनों की चमक वापस लाने के लिए बेकिंग सोडा आपकी मदद करेगा. बेकिंग सोडा को गर्म पानी के साथ मिक्स कर लें.
अब इस पेस्ट को चांदी के बर्तन पर डालकर ब्रश की मदद से इसे रगड़ें. इससे चांदी के बर्तन नए जैसे हो जाएंगे.
इसके अलावा आप नमक में नींबू, नमक और पानी मिला लें फिर इससे चांदी के बर्तनों को स्क्रब से साफ कर लें.
Pictures Credit: Getty Images