इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी eBikeGo ने अपना फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged भारत में लॉन्च कर दिया है.
इसके दो वैरिएंट उतारे गए हैं. ये स्कूटर महज 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसमें 2kWh का बैटरी पैक है.
आप स्कूटर की सीट पर बैठे-बैठे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर फुल चार्ज बैटरी से बदल भी सकते हैं.
Rugged स्कूटर में कंपनी ने 3kW की मोटर दी है. इससे स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा तक है.
सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 160 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसकी डिक्की भी करीब 30 लीटर की है.
स्कूटर का फ्रेम स्टील का है और इसमें क्रेडल चेसिस है. जो इसे स्थिर और लाइट वेट स्कूटर बनाता है.
इसमें 12 बिल्ट-इन सेंसर हैं जो इसकी अपनी ऐप से कनेक्टेड हैं. ऐप से स्कूटर को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है.
Rugged स्कूटर की चेसिस पर कंपनी 7 साल की वारंटी दे रही है. जबकि ओवरऑल वारंटी 3 साल है.
Rugged के दौ वैरिएंट Rugged G1 और Rugged G1+ हैं.
दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 79,999 रुपये और 99,999 रुपये से शुरू होती है.
इस पर FAME सब्सिडी और राज्यों की सब्सिडी भी मिलेगी. इससे इस स्कूटर की कीमत और कम हो जाएगी.