पैसा कमाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है पैसों की बचत करना.
महीना खत्म होते-होते ज्यादातर लोगों के पैसे खत्म हो जाते हैं, और सेविंग जीरो.
चाहकर भी पैसे बचा नहीं पा रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके सेविंग करना सीख जाएंगे.
आमदनी बढ़ने के साथ-साथअपने खर्चों को मत बढ़ाइये.
अगर आपको पैसे सेव करने की आदत नहीं है तो छोटी रकम से शुरुआत कीजिए. धीरे-धीरे करके और पैसे जोड़ते जाइए.
हिसाब की एक डायरी बना लीजिए. ताकि आपको याद रहे कि आपके पास कितने पैसे बचे हैं, फिर उस हिसाब से खर्चे कीजिए.
पैसे आते ही सबसे पहले सेविंग अलग रख दीजिए जिससे आप बचे हुए पैसों के मुताबिक ही खर्चा करें.
रोज आधा घंटा बैठकर सामान की लिस्ट बनाइए और सभी के पैसे अलग निकाल लीजिए.
ऑनलाइन शॉपिंग से डिस्काउंट में चीजें खरीदकर आने-जाने का खर्चा बचाने के साथ-साथ महंगी चीजें लेने से बचें.
ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो कोई भी सामान खरीदने से पहले पमेंट ऐप्स पर ऑफर्स, रिवॉर्डेस, कैशबैक प्वॉइंट्स चेक कर लीजिए.