गाय-भैंसों को पिलाएं ये तेल, बढ़ेगा दूध उत्पादन

By Aajtak.in

24 March, 2023

बीमार होने के चलते अक्सर गाय या भैंस दूध देना कम कर देती हैं.

इसका सीधा असर पशुपालकों की जेब पर पड़ता है.

आपके पशु के दूध देने की क्षमता तभी सही होगी जब पशु स्वस्थ होगा.

विशेषज्ञों के अनुसार, अस्वस्थ पशुओं को सरसों का तेल पिलाना फायदेमंद हो सकता है.  

सरसों के तेल में वसा की मात्रा अच्छी खासी होती है. जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है.

यही वजह है कि जब जब गाय और भैंस के बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें सरसों का तेल पिलाया जाता है.

बीमार पशुओं को सरसों का तेल देने उनकी डाइजेशन प्रकिया सही होती है.  

इसके अलावा उनका एनर्जी लेवल बरकरार रहता है.  

ऐसी स्थिति में दुधारू पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. 

हालांकि, सरसों का तेल पशुओं को रोजाना देना फायदेमंद नहीं है. 

पशुओं को सरसों का तेल तभी दें, जब वह बीमार हों या एनर्जी लेवल डाउन हो.