एडवेंचर वाली इस बुलेट का नया लुक देखा क्या? 

8 March, 2022

कंपनी ने अपने इस दमदार एडवेंचर बाइक में ग्लेशियर ब्लू, ड्यून ब्राउन और स्लीट ब्लैक शेड्स कलर जोड़े हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बताया जा रहा है कि, ये तीनों रंग हिमालय पर दिखने वाले नजारों से प्रेरित हैं. बंद हो चुका स्लीट पैटर्न फिर से वापस आ गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ग्राहकों को अब हिमालयन बाइक 6 रंगों में मिलेंगी. तीन नए रंगों के साथ ये बाइक पाइन ग्रीन, ग्रेनाइट ब्लैक और ग्रेवल ग्रे में भी उपलब्ध होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं, कंपनी ने ग्रेवल ग्रे, रॉकर रेड और लेक ब्लू शेड्स में इस बाइक को नहीं लाने का फैसला किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी ने नया डिबोस्ड लोगो (Logo) दिया है, जो ग्रिल सेक्शन और साइड पैनलिंग पर दिखता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये रखी गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं ग्लेशियर ब्लू और स्लीक ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.23 लाख रुपये है. साथ ही ड्यून ब्राउन कलर में इस बाइक को खरीदने पर 2.22 लाख रुपये चुकाने होंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिलहाल, इस गाड़ी में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में 411cc की क्षमता का, एयर कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram