नए अवतार में दस्तक देगी 'बुलेट'! जानिए फीचर्स

By: Pooja Saha Pic Credit: Royal Enfield 27th August 2021

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लॉन्च को लेकर महीनों का इंतजार खत्म हो चुका है. 

कंपनी ने ऐलान किया है कि क्लासिक 350 का नया मॉडल 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. 

इस बाइक को पूरी तरह से नया रंग-रूप दिया गया है. जानें इसके संभावित फीचर्स और कीमत.

नई क्लासिक में चेसिस से लेकर मीटर कंसोल, स्विंग-आर्म और अन्य एलिमेंट्स को भी बदला गया है. 

नई क्लासिक 350 में इंजन 349 सीसी सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक एयर-ऑयल-कूल्ड हो सकता है. 

नई क्लासिक में नया मीटर कंसोल होने की उम्मीद है. ये सेमी-डिजिटल और ज्यादा इन्फॉर्मेटिव हो सकता है. 

इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड होने की भी संभावना है जो बाइक राइडर्स को टर्न-बाय-टर्न नेविगेट करेगा. 

इसके अलावा बाइक में नई टेल लैंप और नए तरह के इंडिकेटर होंगे जो इसे रिफ्रेश लुक देंगे.

नई क्लासिक में एलॉय व्हील होंगे. ये Royal Enfield Meteor 350 के व्हील की तरह होंगे. 

अभी तक डिस्क ब्रेक अगले पहिए में लेफ्ट साइड पर होते हैं, नई क्लासिक में यह राइट साइड होने की उम्मीद है. 

सिटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव हो सकता है. ये बाइक को नया लुक देने के साथ-साथ इसकी डिजाइन से भी मैच करेगी.

अनुमान है कि दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.75 लाख रुपये से 2.05 लाख रुपये के बीच रह सकती है. 

स्टोरी में दिखीं सभी तस्वीरें रॉयल एनफील्ड के मौजूदा मॉडल्स की हैं. तो इंतजार कीजिए 1 सितंबर का, जब यह बाइक लॉन्च होगी.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Pic Credit: Royal Enfield