कपड़ों पर लगे जिद्दी चाय के दागों को यूं चुटकियों में मिटाएं

By Aajtak.in

9 March 2023

चाय पीते वक्त कई बार चाय कपड़ों पर गिर जाती है और चाय के दाग कितने जिद्दी होते हैं इससे सभी वाकिफ हैं.

एक बार चाय के दाग अगर किसी कपड़े पर गिर जाएं तो उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है.

कपड़े पर चाय गिरते ही उसे तुरंच पानी से धो लिया जाए तो दाग ज्यादा गहरा नहीं होता.

चाय के जिद्दी दागों को भी कुछ टिप्स अपनाकर आर हमेशा के लिए मिटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

अगर सफेद कपड़े पर चाय गिरी है तो उसे हल्का सा गीला कीजिए फिर उसपर कपड़े धोने वाला साबुन लगा दें इसके बाद धूप में सुखा दें.

धूप में सुखाने के बाद कपड़े से चाय का दाग यकीनन हट जाएगा.

नींबू को अगर आप दाग पर रगड़ेंगे फिर साबुन से साफ करेंगे तो कपड़ा चमक जाएगा.

एसिडिक नेचर से भरपूर सफेद सिरका कपड़ों के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है. 

आधा मग पानी में सफेद सिरका डालें फिर कपड़े को इसमें भिगो दें. चाय का जिद्दी से जिद्दी दाग ऐसे हटाया दा सकता है.